वो हमें ना भूलाता
वो जाकर लौट आता तो अच्छा होता ,
वो हमें ना भुलाता तो अच्छा होता II
दूसरों को बहलाता रहा उम्र भर ,
गर खुद को बहलाता तो अच्छा होता II
हर दर्द को हंसी की चादर ओढ़ाकर ,
वो आँसू न छुपाता तो अच्छा होता II
होती दवा उनकी भी , न बनते नासूर ,
काश वो ज़ख्म दिखाता तो अच्छा होता II
बाते कुछ कहनी थी , कुछ सुननी थी ,
मेरी समझता , अपनी समझाता तो अच्छा होता ।I
कुछ टूटता हुआ देखा तो याद आया " गौतम "
मुझसे किया वादा निभाता तो अच्छा होता ।।
...........( गौतम वाशिष्ठ )
शताक्षी शर्मा
28-Aug-2022 01:09 PM
Nice
Reply
Mithi . S
26-Aug-2022 02:31 PM
Nice
Reply
Seema Priyadarshini sahay
25-Aug-2022 03:41 PM
बहुत खूब
Reply